एक गलतफहमी की वजह से मेरी जान का यह हसरत





 दो पति पत्नी होते हैं दोनों में बहुत गहरा प्यार होता है

इन दोनों की शादी को 5 साल हो चुके है.


लेकिन फिर भी इन दोनों की जिंदगी अभी अधूरी है क्योंकि इन्हें कोई बच्चा नहीं है.


 लेकिन इन दोनों को विश्वास है कि इस बार इनको बच्चा जरूर हो जाएगा.

पति बैंक में जॉब करता था.


 पति पत्नी में इतना प्यार है कि एक दूसरे के बिना बिल्कुल नहीं रह सकते बच्चा ना होने पर सास अपनी बहू को कभी-कभी ताने भी मार देती है.


 लेकिन बहुत सुन लेती है क्योंकि उसे  यकीन है कि एक न एक दिन उसे भी बच्चा होगा.


 दिन बीतते गए 


1 दिन पति ऑफिस से लौट रहा था तभी उसकी नजर अपनी पत्नी पर गई उसकी पत्नी बाजार में किसी गैर मर्द के साथ बातें कर रही थी.


और वह बहुत खुश थी मानो ऐसा लग रहा था कि जैसे एक दूसरे को सदियों से जानते हो.


 पति बिना कुछ बोले चुपचाप घर आ जाता है थोड़ी देर बाद पत्नी भी घर आती है.


 पति पत्नी से पूछता है कहां गई थी तुम पत्नी बोलती है बाजार गए थे.


 कुछ जरूरी सामान लाने और बोलकर अंदर चली जाती है.


 पति को उस टाइम थोड़ा गुस्सा आता है लेकिन फिर भी कुछ नहीं बोलता 

उसके बाद पति पत्नी को उस अनजान व्यक्ति के साथ कई बार अलग-अलग जगहों पर देखता है .


पत्नी उसके साथ घुलमिल से गई थी हद तो तब हो गई जब एक दिन वही व्यक्ति उसे घर तक छोड़ने आया था.


 घर के सामने गाड़ी से उतारकर उसे वापस चला गया पति का दिल टूट सा गया था.


 अंदर ही अंदर वह बहुत दुखी हो रहा था उसे इस बात का डर था


 कि उसकी पत्नी उसे कहीं छोड़ ना दे इसी बात से वह चुप बैठा था.

और पत्नी को कुछ नहीं बोल रहा था


 1 दिन पति पत्नी घर पर होता है पत्नी किचन में कुछ पका रही होती है.


 पति बाहर  सोफे पर बैठा होता है तभी पत्नी का फोन रिंग करता है 

पति जाकर पत्नी का फोन उठा लेता है और हेलो  बोलते दूसरी तरफ से आवाज आती है 


  पति क नाम लेकर बोलता है आप घर पर ही हो ना आपसे कुछ जरूरी बात करनी है 


इतना बोल कर फोन रख देता है पति अब चिंतित हो जाता है 


यह व्यक्ति मेरा नाम कैसे जानता है और यह कौन है


 पति को लगने लगा था कि यह वही व्यक्ति है जिसके  मेरी पत्नी बाहर मिलने जाती है


 आखिर यह मेरे घर क्यों आ रहा है कहीं पत्नी मुझसे तलाक लेना तो नहीं चाहती 


वह अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता था  पति के मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे थे


 तभी पति को चक्कर आकर वह जमीन पर गिर पड़ता है 


गिरने की आवाज सुनकर पत्नी किचन  से दौड़ कर बाहर आती है 


और अपने पति को उठाते हुए अजी क्या हुआ आपको


 पति गुस्से में होता है


पति पत्नी को जोर से धक्का देता है पत्नी जाकर टेबल से टकरा जाती है 


और उसके सिर में चोट आ जाती है पत्नी कोई हरकत न करने पर पति उसे जाकर देखता है


 तो पत्नी बेहोश पड़ी होती है और उसके सिर में खून निकल रहा था 


पति घबरा जाता है और  पत्नी को उठाता है और सोफे पर लेट देता है


  तभी पति की नजर पत्नी के हाथ  पर पड़ती है 


 पत्नी के हाथों में एक चिट्ठी होती है उसमें लिखा होता है


 मेरे प्यारे  पतिदेव बहुत दिन से मैं तुम्हें कुछ बताना चाहती थी.


 फिर मैंने सोचा क्यों ना मैं आपको एक सरप्राइज दूं


 पिछले कुछ दिनों से मैं एक डॉक्टर के पास अपने इलाज के जाती थी.


 डॉक्टर मेरा ही चचेरा भाई है जो बचपन में ही अपने डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए विदेश चला गया था.


 और मैंने उसी से ही अपना ट्रीटमेंट कराया है और खुशी की बात यह है 


कि मैं 2 महीने से प्रेग्नेंट हूं और आज मैंने उस भाई को खाने पर बुलाया है


 और आज जब तुम उससे   मिलोगे तुम्हें भी अच्छा लगेगा 


तभी दरवाजे पर दस्तक होती है पति दौड़ कर  गेट खुलता है


 तो उस  का भाई खड़ा होता है उसका नाम होता है रघु बोलता है जीजा जी नमस्ते मैं आपका साला आप से मेरी पहली मुलाकात है 


और दीदी कहां है रघु अंदर को देखता है तो उसकी बहन सोफे पर लहूलुहान पड़ी होती है 


रघु फौरन अस्पताल लेकर जाता है लेकिन पत्नी कोमा में जा चुकी होती 


पत्नी अपने  बच्चे को भी खो देती है

पति अपना सिर पकड़ कर पत्नी के कदमों में बैठा था


ताकि उससे माफी मांग सके लेकिन पत्नी अभी भी कोमा में थे


एक छोटी सी गलतफहमी ने पति पत्नी के बीच में एक बड़ा सा भूचाल ला देता है


एक जरा सी भूल खता बन गयी मेरी वफा ही मेरी सजा बन गयी


कोई गलत कदम उठाने से पहले उसके पीछे की हकीकत को जान लेना ही जरूरी होता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ