आज से 6 साल पहले एक मां अपने बेटे को अपनी 25 बीघा खेत भेजकर उसे अमेरिका कमाने के लिए भेजती है
बेटा हंसी-खुशी अमेरिका जाता है
उस घर में सिर्फ मां और बेटा ही रहते थे
मां बहुत खुश थी
क्योंकि इसका बेटा अमेरिका में कमाने जा रहा था
अमेरिका पहुंचने के बाद उसके बेटे की एक अच्छी जॉब मिल जाती है
करीब 2 साल रहने के बाद बेटे ने अमेरिका में शादी कर ली
और एक बच्चा भी हो जाता है
फिर एक दिन बेटा मां को फोन करता है हेलो मां कैसी हो
मां बोलती है
मैं ठीक हूं बेटा तुम कैसे हो
मां मैं ठीक हूं फिर बेटा मां को बताता है कि उसने शादी कर ली है और मेरा एक बच्चा भी है
मां को यह बात सुनकर थोड़ा दुख होता है
लेकिन कुछ नहीं बोलती वह सिर्फ इतना कहती है
बेटा तू ठीक है ना बेटा बोलता हां मां मैं ठीक हूं और सब बढ़िया आप बताइए क्या हाल है
मां बोलती है
बेटा थोड़ा फीवर है बाकी सब ठीक है
बेटा बोलता
अच्छा मां नौकरी पर जा रहा हूं देर हो रही है फिर बाद में बात करूंगा
बेटा इतना बोल कर फोन रख देता है
कुछ दिन बीतने के बाद बेटा 1 दिन फिर फोन करता है
मां मैं गांव आ रहा हूं मां यह बात सुनकर खुश हो जाती है
क्योंकि मां बहुत दिनों से अपने बेटे को देखेंचाह रही थी
मां खुशी में बोली बेटा बहू और बेटे को भी साथ में लाना
बेटा बोलता है
नहीं मां अभी तो सिर्फ मैं आ रहा हूं और अब हम सभी अमेरिका में रहेंगे
मां मैं तुम्हें लेने आ रहा हूं
मां 6 दिन बाद इंडिया की फ्लाइट है मैं 6 दिन बाद ही आऊंगा
अच्छा मां में फोन रखता हूं
मां की आंखों में आंसू आ गए थे
क्योंकि वह 4 साल बाद अपने बेटे से जो मिलने वाली थी
6 दिन बाद बेटा घर आया उस दिन मां बहुत खुश थी
मां ने अपने बेटे के लिए मनपसंद खाना भी बना कर रखा था
शाम को खाना खाने के बाद बेटे ने मां से बताया मां मुझे जल्द ही अमेरिका चलना होगा
मुझे वहां से ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं मिली
मां जितना भी पैसा और जितनी भी जेवर है
सब बांध लो हम 2 दिन के बाद अमेरिका चलेंगे और वहां खुशी से रहेंगे
मां कल मैं किसी डीलर से बात कर लूंगा इस मकान को बेचने के लिए
मां बोलती है
बेटा मकान क्यों बेचना है यह तुम्हारे पापा ने बड़ी मेहनत से बनवाया था
यहीं पर तुम्हारा जन्म हुआ था और तुम यहीं पर पहले बड़े हो बेटा
बोलता है
मां जब हम लोग अमेरिका चले जाएंगे तब इस मकान का क्या करेंगे इसका ख्याल कौन रखेगा
फिर मां ने कहा ठीक है बेटा जैसी तेरी मर्जी
बेटे ने मकान को एक अच्छी कीमत पर बेच दिया फिर 2 दिन बाद सारे कीमती सामान और मकान के पैसे लेकर मां बेटे एयरपोर्ट पर पहुंच गई
एयरपोर्ट पर बेटे ने मां को एक कुर्सी पर बैठा दिया
और बोला मां तुम यहीं पर आराम से बैठो मैं टिकट और फ्लाइट पता करके आत हूं
लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी बेटा नहीं आता है फिर एक एयरपोर्ट के कर्मचारी ने मां को बैठा देख उसने पूछा
मां जी क्या आप किसी से मिलने आई हैं मां खुशी से बोलती है
नहीं मेरा बेटा अंदर फ्लाइट और टिकट के बारे में पूछताछ करने गया है
आज हम अमेरिका जा रहे हैं ना
कर्मचारी लेकिन मां अंदर तो कोई नहीं है और अमेरिका की फ्लाइट तो 1 घंटे पहले ही निकल गई है
कर्मचारी ने बेटे का नाम और पता पूछा और अंदर जाकर पता लगाया तो पता चला बेटा तो अमेरिका चला गया
और यह बात उसने बूढ़ी मां को भी बताई कि उनका बेटा तो जा चुका है
यह सुनकर मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं और बेबस होकर बैठी रहती है
थोड़ी देर बाद मां अपने घर के पते पर पहुंचती है
और रात को घर के बाहर ही सो गई
अब मां के पास ना तो घर था
और ना पैसे जिस बेटे से मां को जिंदगी की उम्मीद थी
वही बेटा आज अपनी मां को लूट कर चला गया
हर मां अपनी जिंदगी की उम्मीद अपने बेटे से ही रखती है
अगर बेटा ही ऐसा काम कर जाए तो मां का क्या हाल होगा
मां ही है जो एक बेटे को जन्म देती है
मा ही है जो पाल पोस कर इतना बड़ा करती हो
और अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद करती है
हमें कभी अपनी मां का साथ नहीं छोड़ना चाहिए
0 टिप्पणियाँ