मेरी पहली यात्रा हरिद्वार 2018 में करी थी,
और मेरी पहली नेटवर्क मार्केट कंपनी को ज्वाइन करने के बाद क्या छोड़ दिया,
हेलो दोस्तों मेरा नाम दिलशाद है मैं उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से बिलॉन्ग करता हूं,
मैं आज आपको अपनी दिनचर्या की पहली यात्रा के बारे में बताऊंगा,
मेरी पहली यात्रा हरिद्वार 2018 में करी थी,
मेरा एक दोस्त था जो मुझे 6 महीने पहले फेसबुक पर मिला था ,
मेरी उससे रोज बात हुआ करती थी एक दिन मैंने उससे उसके काम के बारे में पूछा तो उसने मुझे नेटवर्क मार्केटिंग का काम बताया है ,
क्यों नेटवर्क मार्केटिंग करता है,
उस समय मेरे पास भी कोई काम धंधा नहीं था
तो मैंने उससे कहा कि आप मुझे भी अपनी कंपनी में जॉब दिला दो,
उस समय मुझे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ नहीं पता था
कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है उसमें कैसे काम किया जाता है ,
जब मैंने उसे काम के बारे में पूछा था तो उसने बताया मेरे दोस्त ने बताया था इसमें प्रोडक् को सेल करना होता है,
जब मैंने उसके कमाई के बारे म में पूछा तो उसने बताया कि महीने का ₹100000 तक होती है,
तो मुझे लगा यार कि ऐसा भी होता है कि महीने में ₹100000 कमाया जा सकता है,
फिर मैंने ज्यादा ही फोकस कर दिया काम पानी के चक्कर में ,
मेरे दोस्त ने कहा ठीक है मैं बॉस से बात कर लूंगा फिर आपको बताऊंगा,
3 दिन के बाद मेरे दोस्त ने में फिर मेरे पास फोन किया और उसने कहा,
कि मेरे बॉस ने आपको बुलाया है और आपको इंटरव्यू देना होगा,
और फिर आपकी जॉइनिंग हो जाएगी अगर इंटरव्यू में पास हो जाते हो तो,
हमने कहा ठीक है ,
उस समय मेरे पास ₹3000 थे मैं ₹3000 लेकर हरिद्वार चला गया,
यह मेरी पहली यात्रा थी,
मैं जिंदगी में पहली बार हरिद्वार जा रहा था मुझे वहां के बारे में कुछ मालूम नहीं था ना कुछ जानकारी थी,
मुझे यह भी नहीं पता था कि हरिद्वार पड़ता कहां है सिर्फ मैंने नाम सुना था,
मैंने इंटरनेट पर से खोजा और फिर देखा किए उत्तर प्रदेश के बगल ही उत्तराखंड है,
उसी में एक शहर है यह हरिद्वार है,
फिर मैंने ट्रेन देखी तो हमारे फैजाबाद से हरिद्वार के लिए ट्रेन जाती है Doon स्प्रेस,
मैंने उसका टिकट लिया और निकल पड़ा हरिद्वार शहर घूमने के लिए,
हरिद्वार घूमने के लिए एक अच्छा शहर माना जाता है और काफी अच्छी जगह भी है,
हर महीने वहां देशभर से हजारों आदमी घूमने के लिए आते हैं,
सारी रात ट्रेन चलने के बाद मैं हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचा हरिद्वार स्टेशन देखने के लिए बहुत ही खुश था,
मैं ट्रेन से उतरा और काफी सारी भीड़ लगी थी,
स्टेशन के बाहर गया सुबह के 6:00 बज रहे थे ठंडी का महीना था,
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बाहर निकला और फिर वापस हरिद्वार रेलवे स्टेशन को देखा तो दिल खुश हो गया,
पहाड़ों के बीच में बना हुआ छोटा सा हरिद्वार रेलवे स्टेशन था,
चारों तरफ से पहाड़ रेलवे स्टेशन की खूबसूरती को बढ़ा दे रहे थे,
जिंदगी में पहली बार मैंने इतने बड़े बड़े पहाड़ देखे थे
और पहाड़ों को देखकर मैं खुश हो गया मेरा दिल कर रहा था कि मैं पहाड़ों पर जाकर घूमो
लेकिन मुझे टेंशन थी कि मैं हरिद्वार तो आ गया लेकिन अपने दोस्त तक जाऊंगा कैसे,
मैंने उसे फोन लगाया तो वह सो रहा था लेकिन उसने फोन उठाया,
फिर उसने मुझे अपनी लोकेशन भेजी और डायरेक्शन भी बता दिया,
मैं टैक्सी पकड़कर आ गया टैक्सी वाले ने मेरे दोस्त के द्वारा बताए गए भी लोकेशन पर शंकर आश्रम के पास मुझे छोड़ दिया,
वहीं से लगभग 100 मीटर पर मेरे फ्रेंड का रूम था
रात भर का थका मैंने नाश्ता किया और सो गया सारा दिन सोने के बाद शाम को उठा,
फिर खाना खाया और फिर रात में सो गया सुबह उठा मेरे दोस्त ने मुझे शहर में घुमाया काफी अच्छा था,
फिर मैंने काम लगाने के लिए कहा उसने कहा ठीक है ,
मैं जब ऑफिस जाऊंगा तो आपको लेकर चलूंगा वहां पर बॉस से बात करूंगा
आपका इंटरव्यू होगा और आपकी जॉइनिंग करवा दूंगा
उसके अगले दिन मैं ऑफिस गया तो वहां 3 लड़के पहले से ही मौजूद थे जिनका इंटरव्यू चल रहा था,
उस कंपनी में बहुत सारे लड़के थे और लड़कियां भी कंपनी में काफी अच्छा लग रहा था मुझे भी इंटरव्यू के लिए बैठाया गया तीन लड़कों के साथ में लेकर 4 लड़के हो गए थे,
जिसमें से सिर्फ दो लड़के ही पास हुए थे
इंटरव्यू पास करने के बाद मेरे ऊपर कुछ कंडीशन रखी गई पहला उसी कंपनी का कुछ प्रोडक्ट खरीदना पड़ेगा दूसरा उस कंपनी के कुछ सीक्रेट थे जिसे छिपा कर चलना था,
प्रोडक्ट खरीदने के बाद जिसमें आपकी जॉइनिंग हो जाएगी और आप भी प्रोडक्ट सेल कर सकते हो,
दोस्तों इसमें कुछ प्रोडक्ट दिए जाते हैं जिसे आपको सेल करना होता है
और दूसरा इसमें आपको जॉइनिंग करवानी होती है आप जितने लोगों को जॉइनिंग करेंगे आपकी अर्निंग उतनी ही होगी
आपकी नीचे जो लोग रहेंगे और जब प्रोडक्ट सेल करेंगे तो उन्हीं में से कुछ परसेंटेज आपको भी मिलेंगे यही होती है इसमें की असल कमाई
ऐसे ही नेटवर्क मार्केटिंग चलती है हालांकि मुझे नेटवर्क मार्केटिंग अच्छी नहीं लगी,
क्योंकि इसमें झूठ बोलने वाला काम ज्यादा होता है ,
यह बात तब पता चली जब मैंने खरीद लिया था,
उस समय मैंने हरिद्वार में 3 महीने बिताए थे और 3 महीने में मैंने बहुत सारा कुछ देखा बहुत कुछ सीखा और बहुत कुछ जाना,
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग का एक फायदा और होता है कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आपको बहुत सारी नॉलेज और कदर मिलेगी उसमें जो आपको सिखा दिया जाएगा आपको कोई और नहीं बता पाएगा उसमें आपको मोटिवेशनल किया जायेगा
3 महीने के बाद मैं दोस्तों वापस घर आ गया और तब से आज तक नहीं गया
तो यहीं पर मेरी स्टोरी खत्म होती है फिर मिलेंगे किसी और यात्रा पर
दोस्तों बाय बाय
0 टिप्पणियाँ