Kya khata thi hamari
एक लड़का था दीवाना सा मस्ताना सा
वो एक लड़की से बहुत प्यार किया करता था,
लेकिन दुखा इस बात का था कि वह लड़की 👀अंधी थी,
लेकिन फिर भी वह लड़का उस लड़की को दिलों जान से प्यार करता था,
लड़का उस लड़की की हर जरूरत को अपने ध्यान में रखता था,
और उसके घर वालों की हर संभव मदद करने की कोशिश करता है,
लड़की भी उसे बहुत चाहती थी उससे प्यार करती थी,
लेकिन अंधे होने के कारण वह काफी उदास रहा करती थी,
वो अक्सर उस लड़के से कहा करती थी तुम किसी और से शादी कर लो,
नहीं तो दुनिया मुझे जीने नहीं देगी मुझे ताने मारेगी मेरा जीना दुश्वार कर देगी यह दुनिया कहेगी लड़की ने अपने झूठे प्यार में लड़के को फसा लिया है,
लड़की की यह बात सुनकर लड़का दुखी हो जाता है लेकिन लड़का उसे दिलो जान से चाहता था,
और यह भी जानता था कि लड़की है उसे चाहती है लेकिन देखना ना पाने की वजह से किसी और से शादी करने के लिए बोल रही है,
1 दिन लड़के ने लड़की की आंखों को ठीक कराने का सोचा और एक बड़े हॉस्पिटल में अच्छे डॉक्टर से उसकी आंखों को दिखाया
डॉक्टर ने उसकी आंखें देखी और बोले यह लड़की देख सकती है,
लेकिन कोई इसे अपनी आंखें दान कर दे तो लड़के ने कुछ दिन सोचने के बाद डॉक्टर से मिलकर ऑपरेशन के बारे में डिस्कस करता है,
और वह फिर ऑपरेशन के लिए पैसा इकट्ठा करना शुरू कर देता है,
वह जल्दी ही ऑपरेशन के पैसे इकट्ठा कर लेता है जब यह बात लड़की को पता चलती है कि उसकी आंख का ऑपरेशन होने वाला है तो बहुत खुश हो जाती है,
लड़की खुशी खुशी हॉस्पिटल पहुंचती है कुछ ही घंटों बाद उसकी आंखों का ऑपरेशन हो जाता है,
और वह सब कुछ नॉर्मल होता है,
कुछ दिन बाद जब लड़की की आंखों से पट्टी हटाई जाती है तो लड़की सब कुछ देख सकते थे वह बहुत खुश थी उसने सबसे पहले उस लड़के को देखने की इच्छा जताई,
लेकिन यह क्या यह लड़का भी अंधा था उसके वह सारे सपने टूटते हुए नजर आ रहे थे,
लड़की ने न जाने क्या क्या अरमान सजाए रखे थे उस लड़के के साथ जो से एक पल में टूटते हुए नजर आ रहे थे,
वह दोनों उस दिन घर चले आए कुछ दिन बीत गए लड़की अब उस लड़के से कुछ दूरी बनाने लगी थी,
क्योंकि वह लड़का अंधा और लड़की देखने लगी थी कुछ दिन बाद लड़की ने अपनी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए उसने किसी और लड़के से शादी कर ली,
जब यह बात लड़के को पता चली तो उससे रहा नहीं गया और वह रोने लगता है और कुछ कर भी नहीं सकता था,
उसने इस लड़की की याद में अपने आप को एक कमरे में बंद कर दिया था,
ना कुछ खाता था ना कुछ पीता था बस उसी लड़की का नाम लेता था,
धीरे-धीरे उसकी तबीयत खराब होती जा रही थी,
एक दिन लड़के की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उसकी मौत हो जाती है ,
यह बात जब लड़की को पता चलती है तो बहुत दुखी होती है,
और उसके जनाजे में शामिल होने के लिए आती है
वहां पर लोग उसे एक चिट्ठी देते हैं जो उस लड़के ने लिखी थी,
चिट्ठी में लिखा था,
डियर सुमन लड़की का नाम सुमन होता है
मैं तुमसे बहुत प्यार करता था मैं तुम्हारी हर इच्छा को पूर्ण करता था,
तुम अंधी थी इस बात को लेकर तुम बड़ी उदास रहती थी,
मैंने अपनी जिंदगी में अंधेरा करके तुम्हारी जिंदगी में उजाला किया है,
जिस आंखों से तुम देख रही हो वह मेरी ही आंखें हैं,
मैं तुमसे प्यार करता था और तुम भी मुझसे बहुत प्यार किया करती थी,
लेकिन पता नहीं अचानक तुम्हें क्या हो गया तुमने मुझसे दूरियां बना ले और बिना बताए तुमने किसी और से शादी कर ले,
क्या तुमने मुझे किसी काबिल नहीं समझा था मैं तुमसे सच्चा प्यार करता था,
हमने तुम्हारी खुशी के लिए अपने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया था,
क्या खता थी मेरी जो तूने मेरे प्यार का यह सिला दिया,
मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा,
चिट्ठी पढ़कर लड़की को अपने आप पर गिनानआने लगती है और वह फूट-फूटकर वही पर रोने लगती है
0 टिप्पणियाँ