रात 11 बजे के बाद भूल कर भी नही जाना उस फैक्ट्री में। वो काली डायन आज भी वही पर रहती है,।
मेरा नाम सुखिया है और एक सिक्योरटी हूं ।
मेरे साथ घटी ये एक सच्ची घटना है। जो में आपको सुनाने जा रहा हूं।
बात 2015 की है।में एक बे रोजगार आदमी था।
नोकरी पाने के लिए क्या क्या नही क्या लेकिन मेरे पसंद की नोकरी अभी तक नही मिली थी।फिर एक दिन मेरे दोस्त ने एक नोकरी के बारे में बताया।
मेरे दोस्त सिविल इंजीनियर है। उसने एक सीमेंट फैक्ट्री में सिक्योर गार्ड की नोकरी दिलाई जो की उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में थी।
मेरे दोस्त ने कहा की आप सीमेंट फैक्ट्री में जाओ और वहा का मैनेजर मेरा दोस्त है और उसे एक securty की जरूरत है। तुम वहा जा कर मेरी बात करा दो आपकी नोकरी पक्की है।
मेने भी वैसा ही किया । वहा जा कर मेने बात कराई।
अब मुझे security गार्ड की जॉब मिल गए थी।में बहोत खुस क्युकी बहोत दिनों के बाद आज मेरी जॉब लगी थी।
आज मेरे पहला दिल था। उस फैक्ट्री में पहले से ही एक सिक्योरिटी गार्ड था ।
लेकिन वो फिर दिन में कम करता था साम को 6 बजे वो अपने घर चला जाता था।
अब मेरी ड्यूटी रात में लगने वाली थी। गार्ड घर जाने ही वाला था।
की में ड्यूटी पर पहोच गया।
मेने गार्ड से अपनी जान पहचान कराई तो उसने ने हमे काम के रहे में बताने लगा ।
गार्ड ने बताया रात में कोई काम नही राहत बस आपको गेट पर देख भाल करनी है।
वो क्या है की गांव के लोग अभी अभी रात को फैक्ट्री में चोरी करने के लिए घूस जाते है। और ये लो फोन अगर रात में कोई बात होती है मैनेगर से बता देना हैं ।
एक बातो और रात 11 बजे के बाद आपको फैक्ट्री में नही जाना है अगर आपको कोई आवाज देता है या मशीन चलने की आवाज अति है या कोई रोता है।
तो आपको अपने केबिन से बाहर नही जाना है सुभा 6 बजे तक इतना बोलते ही जल्दबादी में वो मेरे हाथ में एक रजिस्टर देते हुए वो वहा से निकल गया।
में उसकी कुछ बाते साझा था और कुछ नही।
में रजिस्टर को टेबल पर रख दिया और एक बार में फैक्ट्री को देखा काफी दूर में बनी थी। फैक्ट्री का एक गेट था । जो रात में हमेश बंद करके रखना था।
मेरे केविन में 2 विंडो थी एक विंडो गेट की तरफ थी तो दूसरी से फैक्ट्री दिखती थी ।
में फोन निकल और अपने घर पर कॉल किया और हलचल लिया घर पर बात करने के बाद टेबल पर रखे राजेस्तर को देखने लगा उसमे ड्यूटी टाइमिंग लिखा था।
कोन कितने बजे आता है। टेबल के नीचे और भी बहोत कुछ पड़ा था। जो देखे जा रहा था।
मेरी नजर रजिस्टर में थी की तभी में एक लाइट जल पड़ी ।
लाइट जलते ही मेरी नजर झट से फैक्ट्री की तरफ गए।
मेने देखा की मशीन के पास की लाइट जल रही थी। लेकिन फैक्ट्री में रात में कोई राहत नही तो लाइट कैसे जल पड़ी।
में सोचे ते हुए फैक्ट्री की तरफ देख ही रहा था की तभी मशीन के।पास कोई चलता हुआ दिखाई पड़ा।
मेने उसे आवाज लगाई कोन है ।
वहा मेरे आवाज लगाते ही वो आदमी कही छूप गया।
मुझे लगा की कोई चोर होगा में हाथ में टॉर्च लिया और अपनी सेफ्टी के लिए लाठी लेकर मशीन के पास गया।
लेकिन अब वहा कोई नही मिला। फिर मैने आवाज लगाई कोन है यह ।
लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही मिला।तभी जो लाइट जल रही थी।
अब वो विलिंग करने लगी हमे लगा की कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है।
में झट से स्विच बोर्ड के पास गया और बटन को बंद किया और टार्च जला कर ढूंढने लगा की कोई तो है ये सब कर रहा है।
लेकिन फिर भी हर जगह ढूंढने के बाद कोई नही मिला तो में वापिस अपने केविन की तरफ आने लगा ।
अभी में आधी दूर आया ही था की पीछे से एक जोर सी आवाज आई डरते डरते जब में पीछे देखा तो फैक्ट्री की सारी मशीन स्टार्ट हो गए थी।
ये सब देखा कर में दंग रह गया में वापिस भाग कर मशीन के पास गया में मशीनों को बंद करने की कोसी कराहा था।
लेकिन मशीन बंद नही हो रही थी। तभी एक आदमी मेरे पीछे से भागता हुआ नजर आया में उसके पीछे दौरा
लेकिन वो आदमी मिंटो में कहा गायब हो गया पता नही
में उससे चारो तरफ फिर से ढूंढने लगा लेकिन कही नही दिखा ।
लेकिन तभी हमे मशीन के ऊपर जहा पत्थर को दल कर उसे पावडर बनते है वही पर एक आदमी दिखा जो उसी टैंक में देखा रहा था।
मैने उसे आवाज लगाई लेकिन मेरी आवाज का उसपर कोई असर नही पद रहा था।
में उसे बार बार आवाज दे रहा था।
लेकिन ऊपर मेरी आवाज का कोई असर नही पर रहा था।
में उसे बार बार आवाज दे ही रहा था ।की उसने पत्थर पीसने वाले टैंक में छलांग लगा दिया ।
ये देखा कर मेरा दिल जोर जोर से धड़कने लगा और में भाग कर अपनी केविन में गया और मैनेजर के पास फोन लगाया और साथ घटी सारी घटना मैने मैनेजर को बता थी ।
तो मैनेजर उल्टा मेरे ऊपर भड़कते हुए बाल की तुम रात में फैक्ट्री के अंदर क्यू गए ।
तुमको किसी ने बताया नही की रात11 बजे के बाद फैक्ट्री में कुछ भी हो लेकिन तुम्हे वहा जाना नही है।
मैने मैनेजर से सारी बोला । फिर मैनेजर में कहा की तुम अपनी केविन ने बैठो में आता हूं और जबतक में वहा आ नही आता तुम केविन से बाहर नही निकलना।
दोस्तो में केविन का दरवाजा और विंडो को बंद कर ऊपर वाले को याद कर रह था।
थोड़ी देर बाद हर्न की आवाज सुनाई पड़ी विंडो से देखा तो मैनेजर था ।
लेकिन अब फैक्ट्री भी पहले की तरह संत हो गए थी ।
मशीन बंद हो गए थी।
लेकिन में अब अंदर से बहोत डर गया था ।दोस्तो उस दिन तो में वापिस आ गया था लेकिन दुबारा में उस फैक्ट्री में जॉब करने नही गया।
ओर में अब एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता हु वो भी दिन में।
0 टिप्पणियाँ