आधुरा प्यार | sad story

आधुरा प्यार | sad story |



पता नहीं क्यों आज शाम 7:00 बजे से ही मूसलाधार बारिश हो रही है बारिश ऐसी है कि निकलने का नाम ही नहीं ले रही है और जब मैं ऐसी बारिश को मैं फील करता हूं तो मेरे सीने में दबे एक पुराना जख्म फिर से उभर आता है खिड़की से  आ रही  बारिश की एक-एक बंदे हमें बहुत तकलीफ देती है |और मुझे फिर वो  हर एक बात याद आने लगती है जो मेरे साथ 2 साल पहले हुई थी| ऐसा लगता है कि खिड़की के पास वो  मेरे हाथ को थामे हुए बैठी है |और हो रही जिम जिम बारिश  के संनटे में वह मुझे दूर  कुछ दिखाने का इशारा कर रही हो   तो काभी ऐसा लगता है कि बारिश बंद होने के बाद उस काली रात के अंधेरे में वह मुझे दूर खड़ी होकर मुझे पुकार रही हो।

आधुरा प्यार | sad story |

हेलो दोस्तों मेरा नाम तैमूर है और मुझे जिंदगी में एक ऐसी गलती हो गई थी जिसे मैं आज तक भुगत रहा हूं। बात तब की है जब मैं दसवीं क्लास में पढ़ रहा था।और मुझे क्लास में मुझे एक लड़की से प्यार हो जाता है। वो भी उसी क्लास में पढ़ रही थी। उसका नाम प्रिया होता है प्रिया भी मुझसे बहुत प्यार करती थी।
हम दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे।फिर हम दोनों ने फैसला किया कि हम पढ़ाई के बाद हम दोनों शादी कर लेंगे और इसी बात को लेकर हम दोनों काफी खुश थे ।12वीं तक पढ़ाई की उसके बाद मेरी जॉब लग गई थी। और प्रिया भी स्कूल छोड़ दिया था मेरी नौकरी लगने के बाद मैं फैसला क्या कि मैं अपने रिश्ते के बारे में एक दूसरे के घर वालों को बताए।

आधुरा प्यार | sad story |

1 मई 2021 का दिन था जब मैं अपने अब्बू और अम्मी से प्रिया के बारे में बताया लेकिन मेरी बात सुनते ही अब्बू ने मना कर दिया मम्मी भी इस बात से राजी नहीं थी।मैं अब्बू को बहुत मानने की कोशिश की लेकिन अब्बू मन नहीं रहे थे । और प्रिया के घर वाले भी इस रिश्ते से राजी नहीं हो रहे थे। क्योंकि मैं एक मुस्लिम था और प्रिया एक हिंदू लड़की थी।मैं बहुत मुसीबत में फंस गया था |क्योंकि अब्बू और अम्मी मेरे निकाह के लिए राजी ही नहीं हो रहे थे। लाख कोशिश करने के बाद जब मेरे घर वाले प्रिया के साथ निकाह करने को राजी नहीं हुए तो मैं घर छोड़कर प्रिया से निकाह करने के लिए कहा। लेकिन लड़की के लिए घर से भाग कर शादी करना यह बहुत मुश्किल काम होता है ।मैं उसकी बातों को समझ सकता हूं |

आधुरा प्यार | sad story |

इसीलिए मैं और प्रिय दोनों घर वालो की खुशी के लिए अलग होने का फैसला कर लिया और फिर हम दोनों ने वादा किया अब हम दोनो एक दूसरे से कभी नहीं मिलेंगे उस दिन प्रिय मेरे कंधे पर अपना सिर रखकर बहुत रोई थी| और मेरे भी आंखों से भी आंसू टपक रहे थे। कुछ देर के बाद प्रिया और मैं अपने घर वापस आ गए उस दिन मुझे रात में नींद नहीं आई क्योंकि प्रिया के साथ बिताए हुए हर वो एक-एक दिन मुझे याद आ रहे थे| और प्रिया की आंखों से टपकती हुए आंसू मुझे चैन से रहने नहीं दे रहे थे।और ऐसे ही मैं 3 दिन तक बिना सोए ही रहा मेरे प्रिय का क्या हाल रहा होगा वो मैं नहीं समझ सकता वो भी पूरी रात शोई नहीं होगी मेरी तरह सिर्फ रो रही होगी| तीसरे दिन जब मुझसे रहा नहीं गया। तो मैं प्रिया की बेस्ट फ्रेंड अंजू को फोन करके प्रिया की हाल-चाल लेनी चाही।

आधुरा प्यार | sad story |

लेकिन मुझे क्या पता था कि वो पल मेरी जिंदगी का मौत से भी बत्तर पल होने वाला है। अंजू ने जैसे ही फोन उठाया मैं अंजू से कहा अंजू प्रिया कैसी है। इतना कहते ही अंजू शिश्किय भरते हुए बोली प्रिया अब इस दुनिया में नहीं है और आज शाम को उसका अंतिम संस्कार है प्रिया ने सुसाइड करने से पहले मेरे पास मैसेज किया था। कि मेरे मरने के बाद मेरे तैमूर को मेरे आखिरी बार मेरा चेहरा देखने के लिए जरूर बुलाना|मैं तुम्हें मैसेज करने ही वाली थी कि तभी तुम्हारा फोन आ गया उसकी लाश सफेद चादर में लिपटी हुई आंगन में रखी है ।तुम जरूर आना यह सब सुनकर मेरे हाथों से फोन छूट गया और मैं वहीं पर खड़े-खड़े ही जमीन पर गिर पड़ा मेरे गिरने की आवाज से मेरे घर वालों ने मेरे पास दौड़ते हुए आए और मुझे उठकर सोफे पर लेटाया थोड़ी देर बाद जब मैं अपनी बॉडी पर कंट्रोल पाया तो में दौड़ता हुआ प्रिया के घर गया |जब मैं उसके घर पर पहुंचा तो लोग उसकी अर्थी को अपने कंधे पर उठा ही रहे थे|

आधुरा प्यार | sad story |

मैं थोड़ी दूर खड़ा होकर प्रिया की डेड बॉडी को देखकर रो रहा था। अंजू मुझे बता रही थी कि प्रिया तुमसे दूर होने के बाद उसकी जिंदगी जीना एक सजा लगने लगी थी। वो तुम्हारे गैर वह एक पल भी नहीं रह पा रही थी। और वो अपने घर वालों के खिलाफ भी नहीं सकती थी। इसलिए उसने जीने से अच्छा मारना ही ठीक लगा। इतना सुनकर मैं ठहाके के मार कर रोने लगा| मैं फिर कहा काश मैं अपने दिल की सुना होता तो आज मेरी प्रिय मेरे पास होती।

आज इस बात को 3 साल हो गए हैं और मैं प्रिया से आज भी प्यार करता हूं। प्रिय मेरा पहला और आखिरी प्यार है।इसीलिए मैंने आज तक किसी और के बारे में सोचा नहीं प्रिया के बिना मेरी जिंदगी एक अजब सी बन चुकी है ।और हो सकता है यह कहानी आप तक पहुंचने से पहले ही मैं इस दुनिया में ना रहूं। बस में प्रिया की एक याद में एक बात कहना चाहता हूं।

आधुरा प्यार | sad story |

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से।
हो सके तु लौट आ किसी बहाने से।
तू चाहे जितनी दूर है लेकिन एक बार तो देख।
कोई टूट गया है तेरे जाने से।

 

FAQ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ