💔टूटे दिल की अधूरी कहानी

 

एक लड़का था वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था उसका सपना था.

 

कि वह एक बड़ा इंसान बने उसे पैसे से ज्यादा अपनी पहचान की जरूरत है .

 

वह चाहता था कि लोग उसे जाने उन लोगों की मदद करना चाहता था .

जिनका दुनिया में कोई नहीं होता उन लोगों के लिए कुछ करना चाहता था .

1 दिन उसके फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है वो रिक्वेस्ट एक लड़की की थी.

हालांकि उसे जानता नहीं था फिर भी उसने एक्सेप्ट कर लिया.

फिर उन दोनों फेसबुक पर चैटिंग करने लगी उस समय फेसबुक पर फेक अकाउंट बहुत हुआ करते थे.

तो लड़के को लगा कि कोई लड़का ही मुझसे मजाक कर रहा है.

1 दिनों से दोनों चैटिंग कर रहे थे तो लड़के ने कहा लड़की से कि तुम एक लड़का हो लड़की ने कहा नहीं मैं लड़की हूं .

तो लड़के ने कहा ठीक है तुम मुझे कॉल करो मुझे तुम्हारी आवाज सुननी है.

तो लड़की ने कहा नहीं मैं कॉल नहीं कर सकती फिर ऐसे ही कुछ दिन बीत गए.

फिर एक दिन अचानक लड़की ने लड़के के नंबर पर फोन किया लड़के ने फोन उठाया और बोला हेलो कौन लड़की ने बोला कि पहचानो मैं कौन हूं .

लड़के ने कहा मैं नहीं जानता आप बताओ कौन हो

 

लड़की ने कहा पहचानो तुम मेरी आवाज सुनना चाहते थे ना पहचानो मैं कौन हूं.

लड़का  समझ गया था  लड़के ने कहा अच्छा  मुझे तो लग रहा था कि कोई मुझसे मजाक कर रहा है

 

लेकिन आप तो हकीकत में लड़की हो उस दिन हम दोनों की से थोड़ी ही देर बात हुई उसके बाद लड़की ने फोन काट दिया.

अब वह दोनों रोज फेसबुक पर चैटिंग किया करते थे कभी-कभी लड़की लड़कों  फोन भी किया करती थी.

 

कुछ दिन ऐसे ही बीत गए अब लड़का लड़की को पसंद करने लगा था.

एक दिन ऐसे ही फोन पर बात हो रही थी तो लड़की ने कहा तुम्हें जो कहना है कह दो

अब बात नहीं हो पाएगी क्योंकि मेरे पास फोन नहीं है तुम्हारे दिल में जो भी है कुछ वह मुझसे कह दो लड़के ने बिना कुछ सोचे समझे लड़की को आई लव यू बोल दिया

 

लड़के ने कहा मैं तुमसे प्यार करता हूं तुम्हें पसंद करता हूं और शादी भी तुमसे करना चाहता हूं

लड़की कहती है क्या तुम सच बोल रहे हो शायद लड़की भी उसे पसंद करती थी

लड़के ने कहा मैं तुमसे सच में प्यार करता हूं अच्छा तुम्हें पता है मैं भी तुम्हें लाइक करती हूं .

लड़की ने तो लड़के के फोटो फेसबुक पर देखी थी

 

लेकिन लड़का लड़कियों को कभी नहीं देखा ऐसे ही सालों तक इन दोनों की बातें होती रही.

अब दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगे थे .

 

लड़की औरों से अलग थ उसे अजनबी से कोई मतलब नहीं होता था .

वह सिर्फ अपने मम्मी और उस लड़के से ही बात करती थी.

लड़की के अपने पिता से कभी नहीं बनती थी क्योंकि उसके पिता लड़की को बहुत डांटते थे .

इसीलिए हमेशा अकेले में ही रहना पसंद करती थी उसका नेचर ही ऐसा था.

 

और लड़के को ऐसे ही लड़की चाहिए थी

अब दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगे थे.

और कभी-कभी तो एक दूसरे में लड़ाई भी हो जाती थी लड़की जब कोई गलती कर दी थी .

तो लड़का डॉट  देता था .

तो लड़की रोने लगती थी लड़का उसे सब भूल कर मनाने लगता था

लड़का लड़की की आंखों में कभी आंसू नहीं देख सकता था.

जब लड़की रोती थी  तो लड़का दुखी हो जाता था लड़का हमेशा लड़की से एक बात कहा करता था

 

अगर मेरी वजह से तुम्हें कोई दिक्कत हो या मेरे दूर रहने से तुम्हें खुशी मिलती हो तो तुम मुझे छोड़ कर जा सकती हो .

 

सब कुछ बरदास है लेकिन तुम्हारी खुशी में कोई रुकावट आए वह मुझे मंजूर नहीं.

तुम्हारी खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है.

 

लड़की कहती  थी मुझे तुम चाहिए तुम्हें मेरी खुशी हो तुम्हारे साथ ही  मुझे जिंदगी बिताना है.

 

ऐसे ही 1 साल बीत गया था.

अब वक्त के साथ धीरे-धीरे लड़की भी बदल रही थी जो काम उसने कभी नहीं किया अब वह करने लगे थी

 

फेसबुक गैरों  के साथ चैटिंग करना रात रात भर फेसबुक पर ऑन रहना.

और झूठ बोलना यह सब करने लगी थी

और लड़के को यह सब गलत लग रहा था

 

उसका कहना था झूठ बोलने का मतलब धोखा देना होता है

और तुम कभी मुझसे झूठ मत बोलना लेकिन लड़की अब धीरे-धीरे वक्त के साथ बदल रही थी

अब लड़की को कोई परवाह नहीं थी किसी को कुछ भी लगे वह भर फेसबुक पर चैटिंग किया करती थी.

 

और लड़का जो जब पूछता था.

 

कि तुम कहां ऑनलाइन थी तो लड़की झूठ बोल देती थी लड़के को अच्छा नहीं लगता था.

 

लड़की से बहुत प्यार करता था उसे खोना नहीं चाहता था

अब लड़के को डर लगने लगा था कि लड़की को उस लड़के से कोई छीन ना ले उसे यह डर सताने लगा था

 

अब लड़के का जो सपना था उससे भटकने लगा था

 

अब उसके लिए सबसे ज्यादा लड़की इंपॉर्टेंट हो गई थी सारा दिन वह उसी के बारे में ही सोचता रहता था

 

वह लड़की के साथ पूरी जिंदगी रहना चाहता था

लेकिन लड़की के दिल  मैं कुछ और ही चलने लगा था

लड़की धीरे-धीरे बदल रही थी

 

लड़की उस लड़के से ज्यादा अब किसी और से बात करने लगी थी

इस बात को लेकर उन दोनों में झगड़ा भी होने लगा था अब यह बात लड़की के घर वालों को भी पता चल गई थी

 

अब लड़की का फोन भी आना बंद हो गया था

लड़का

 

लड़की के फोन का इंतजार सारा दिन क्या करता था लड़का उसे फोन भी नहीं कर सकता था

 

क्योंकि उसके पास फोन नहीं था वह अपनी मम्मी के फोन से बात किया करती थी

लड़के को डर लग रहा था कि कहीं वह लड़की उसे छोड़कर तो नहीं चली जाएगी

 

ऐसे 2 महीने और बीत गए अब लड़की का फोन आना एकदम बंद हो चुका था

 

लड़के के समझ में कुछ नहीं आ रहा था लड़के ने 1 दिन हिम्मत करके उसने उसी नंबर पर फोन किया.

 

तो लड़की की मम्मी ने फोन उठाया उस लड़के ने लड़की के मम्मी को सारी बात बता दी.

 

और लड़के ने कहा मैं शादी करना चाहता हूं आप प्लीज मेरी शादी करा दीजिए मैं उसके बगैर नहीं रह सकता

 

लड़की के मम्मी ने कहा उसके साथ तुम्हारी शादी नहीं हो सकती और फोन मत करना आज के बाद.

 

लड़का कुछ नहीं कर सकता था लड़के को जिस बात का डर था वही हो रहा था.

 

अब लड़का एकदम उदास हो गया था कुछ दिन ऐसे ही गुजर गए.

 

1 दिन अचानक लड़की के नंबर से फोन आया लड़के ने फोन उठाया तो लड़की ही बोल रही थी.

 

लड़की बोली  तुम हमेशा बोलते थे ना कि तुम मुझे खुश देखना चाहते हो.

 

मेरी खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हो लड़के ने कहा हां मैं तुम्हें खुश देखना चाहता हूं.

 

लेकिन तुम आज यह क्यों पूछ रही हो लड़की ने कहा अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती हां मेरी खुशी के लिए तुम मुझे छोड़ दो.

 

मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती लड़के ने कहा तुम ऐसा क्यों बोल रही हो .

क्या मुझसे कोई गलती हुई है अगर मुझसे कोई गलती हुई तो मुझे माफ कर दो.

 

लेकिन ऐसा मत बोल मैं तुम्हारे बगैर नहीं रह सकता लेकिन लड़की नहीं मानती है.

 

लड़का रोते हुए बोलता है ठीक है अगर तुम जा रही हो तो अपना ख्याल रखना और खुश रहना बुरे लोगों से दूर रहना सब लोग एक जैसे नहीं होते और जाते-जाते एक एहसान करना कि मुझे फेसबुक से ब्लॉक कर देना.

 

क्योंकि जब तुम्हें फेसबुक पर देख लूंगा तो मैं अपने आप को रोक नहीं पाऊंगा.

 

और सुनो कम से कम मुझे बताती तो जाओ कि मेरी क्या खता थी .

जो तुम मुझे छोड़ कर जा रही हो लड़के ने कहा मैंने कहा ना कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना.

 

अगर तुम सच में मुझसे प्यार करते हो तो आज के बाद फोन मत करना.

 

लड़का कुछ कहता कि इससे पहले लड़की ने फोन काट दिया लड़का अब रोने लगा था.

 

वैसे रो रहा था कि जैसे उसने अपना कैरियर खो दिया हो वह लड़की को रोकना चाहता था.

 

लेकिन वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया

 

लड़की ने अब उसे फेसबुक से भी ब्लॉक कर दिया था अब लड़के ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी.

 

और घर वापस आ गया अब वो किसी से बातें नहीं करता बस कमरे में ही रोता रहता है

 

अब ऐसे ही 1 साल भी चुके थे लड़का अपने आप को बदल रहा था

 

1 दिन लड़के ने अपना फेसबुक खोलो सारे स्टेटस को देख रहा था तभी अचानक एक प्रोफाइल पर उसकी नजर पड़ी

 

उस प्रोफाइल में वही लड़की किसी और लड़के के साथ शादी वाले जोड़े में गले में फूलों की माला डालते वक्त फोटो खींचा रखी थी

 

वो एक लड़के की प्रोफाइल पर लगा था मुझे पता चल गया था कि उसकी शादी हो चुकी है

 

किसी और लड़के के साथ और वह खुश नजर आ रही थी

 

 

 

इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ हम तो पूरे बर्बाद हुए/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ