एक लड़की थी जो 10वीं की क्लास में पढ़ती थी काफी बोली थी
और सुंदर वह ज्यादा किसी से बात नहीं करती थी सिर्फ अपने काम से काम रखती थी
उसी क्लास में एक लड़का पढ़ता था वह मन ही मन उससे प्यार करता था
लड़का उस लड़की का छोटा-मोटा काम कर दिया करता था
बदले में लड़की थैंक्यू बोलती थी लड़का बहुत खुश होता था
एक बार की बात है छुट्टी होने के बाद वह दोनों साथ-साथ घर जा रहे थे
तभी अचानक रास्ते में बारिश होने लगी
वह दोनों भाग कर पास के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए लेकिन बारिश इतनी जोर से हो रही थी
कि पेड़ से भी पानी टपक ने लगा था वह दोनों अपने आप को बारिश से बचाने के लिए धीरे धीरे पास आते गए
लड़का लड़की को अपने पास पाकर वह अपने जज्बातों पर काबू ना कर सका
और उसने लड़की को प्रपोज कर दिया लड़की भी उसे पसंद करती थी
इसलिए वह भी राजी हो गई और इस तरह दोनों का प्यार गहरा हो त गया
अबे दोनों स्कूल जाने के बहाने कभी पार्क में तो कभी बाग में मिलने लगे थे
और जब स्कूल से छुट्टी होती थी तो घर चले जाते थे
अब ऐसा ही उन लोगों का चलता रहा काफी दिन बीत जाने के बाद
1 दिन लड़की ने लड़के को उसी पेड़ के नीचे मिलने के लिए बुलाया
लड़का उस दिन थोड़ा लेट आया लड़की ने उस लड़के को देखकर नाराजगी जताते हुए कहा
तुम इतनी देर से क्यों आए हो मेरी तो जान ही निकल गई थी
यह सुनकर लड़का बोला जानेमन मैं तुमसे दूर कहां गया था मैं तो हमेशा तुम्हारे दिल में रहता हूं
यकीन ना हो तो अपने दिल से पूछ लो लड़की ने लड़के की प्यारी प्यारी बातें सुनकर उससे लिपट गई
एक दिन वह दोनों पेड़ के नीचे बैठे बातें कर रहे थे लड़की पेड़ चिपक कर बैठी थी
लड़का उसकी गोद में सिर रखकर लेटा हुआ था
तभी लड़की बोली जानू अब मुझसे तुमसे दूर रहना अच्छा नहीं लगता
जब तुम नहीं होते हो तो एक दिन मुझे 1 महीने के बराबर लगता है
तुम मुझसे शादी कर लो नहीं तो मैं मर जाऊंगी
लड़के ने झट से उसके मुंह पर हाथ रखते हुए कहा तुम मेरी जान हो तुम ऐसी बातें मत किया करो
अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं कैसे जिंदा रहूंगा
लड़का जान तुम चिंता मत करो मैं घर पर जल्दी तुम्हारे रिश्ते के लिए बात करूंगा धीरे-धीरे काफी समय बीत गया था
1 दिन की बात है दोनों पेड़ के नीचे बैठे थे उस दिन लड़के का चेहरा उतरा हुआ था
तो लड़की ने कहा क्या हुआ जान तुम इतने उदास क्यों हो
तो लड़का दुखी मन से बोला जान मैंने अपने घर वालों को मेरे और तुम्हारे रिश्ते के बारे में बताया था
मैंने उन लोगों को समझाया लेकिन वह लोग नहीं मान रहे हैं
उन्होंने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है यह सुनकर लड़की की आंखों में आंसू आ गए
जोर जोर से रोना चाहती थी लेकिन वह अपने आप पर काबू कर रही थी
और बोली मैं तुमसे सच्चा प्यार करती हूं मैं तुम्हें कभी भुला नहीं सकती
प्लीज मुझे माफ कर देना लड़का बोला लेकिन तुम चाहो तो मैं एक सच्चा दोस्त बनकर रह सकता हूं
अब लड़की जोर जोर से रोने लगी थी लड़के की भी आंखें नम थी
लड़के ने लड़की को समझाते हुए शांत कराया
और शाम तक वह दोनों वही बैठे रहे
उसके बाद दोनों घर चले गए अब धीरे-धीरे लड़के के शादी का दिन करीब आ गया
लड़के को यकीन था लड़की जरूर आएगी लेकिन वह नहीं आई
फिर थोड़ी देर बाद उस लड़की का भेजा हुआ एक गिफ्ट आया
लड़के ने झट से उसे खोला खुलते ही लड़का दहाड़े मारते हुए रोने लगा
उस गिफ्ट में खून से लथपथ उस लड़की का दिल रखा था
और साथ में एक चिट्ठी हुई थी
उसमें लिखा था अरे पागल अपना दिल तो ले जा नहीं तो अपनी पत्नी को क्या देगा
दोस्तों मोहब्बत किसी के लिए टाइम पास होती है और किसी के लिए जान से भी बढ़कर होती है अगर आप भी किसी से मोहब्बत करते हो तो सच्चे दिल से करना नहीं तो मत करना नहीं तो आपकी हालत इस लड़के की जैसी हो जाएगी
लड़का उसी दिन से घुट घुट के जी रहा है नहीं मार पाता है और नहीं जी पाता है बस बंद कमरे में उसी की याद में रोता ही रहता है
और अपने किए पर पछतावा है
नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने गिला तेरी दूरी से करूँ या अपनी चाहत से।
0 टिप्पणियाँ